रविवार, 27 फ़रवरी 2011

जीवन के सन्देश

एक दिन तमन्ना ने जिन्दगी के आँचल में सिर रखकर पूछा, मई पूरी कब हूंगी ? तब जिन्दगी ने मुस्करा कर कहा, जो पूरी हो जाए वो तमन्ना ही क्या।



हसरत रही की वो साथ निभाते , आँखों में बसकर न निगाहों से गिराते,
सुनते ही नहीं अपने दिल की सदा, हम अपनी वफ़ा का यकीन कैसे दिलाते।


ऐसा कहा गया है कि जब आप हंसते हैं तो आप खुद ईश्वर की प्रार्थना करते हैं मगर जब आप दूसरों के लिए ख़ुशी बनाते हैं तो ईश्वर खुद आप के लिए प्रार्थना करता है।



लो इंसान खुद के लिए जीता है वह एक असफल आदमी है, भले ही उसके पास बहुत सारा धन, संपत्ति, शक्ति और रुतबा हो, फिर भी वह नाकामयाब है।



फूल कभी दो बार नहीं खिलता, जनम कभी दो बार नहीं मिलता

यूँ मिलने को तो मिल जाते हैं हजारों मगर दिल से चाहने वाला बार बार नहीं मिलता।



सावन के बारिश की भी अपनी अजब कहानी है, किसी के लिए आंसू है यह तो किसी के लिए बस पानी है।



`रिश्ते` और `रास्ते` के बीच एक अजीब सम्बन्ध है..., कभी रिश्ते निभाते निभाते रस्ते खो जाते , तो कभी रास्ते पर चलते चलते `रिश्ते` बन जाते हैं।



...दोस्ती... ये शब्द नहीं जो मिट जाए , उम्र नहीं जो ढल जाये , सफ़र नहीं जो मुकाम पाए , ये वो एहसास है जिसके लिए यदि लिखा जाए तो जिंदगी कम पड़ जाये।



वैल्यू ऑफ़ रिलेशन इज नॉट दैट होंऊ मच यू फील हैपी विथ सम वन ... बट इट इज दैट होंऊ मच सम वन फील्स एलोन विदाउट यू ।




रेन इज नॉट वनली ड्रोप्स ऑफ़ वाटर, इट इज द लव ऑफ़ स्काई फॉर अर्थ, दे नेवर मीट इच अदर बट सेंड्स लव दिस वे।




अच्छा दोस्त मैथ्स के जीरो जैसा होता है, जिसकी वैसे तो कोई कीमत नहीं होती मगर वो जिसके साथ इमानदारी से जुड़ जाए उसकी कीमत दस गुना बढ़ जाती है।




मुस्कराहट का कोई मोल नहीं होता, कुछ रिश्तों का कोई टोल नहीं होता

वैसे दोस्त तो मिल जाते हैं हर रास्ते पर, मगर हर कोई आपकी तरह अनमोल नहीं होता।






सावन ने भी किसी से प्यार किया था, उसने उसे बादल का नाम दिया था, रोते थे दोनों एक दूसरे की जुदाई में, लोगों ने उसे बारिश का नाम दिया था।






जीवन में सभी अच्छे संबंधों को बनाये रखना ही महत्वपूर्ण नहीं है, बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि जिन संबंधों को आपने बनाकर रखा है उनसे कितना अच्छा व्यवहार करते हैं।
















कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें